जुआ खेलते एक गिरोह हुआ गिरफ्तार

8

जुआ खेलते एक गिरोह हुआ गिरफ्तार

बछरावां रायबरेली — पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 19 दिसंबर 2020 को थाना बछरावां पुलिस मुखबिरखास की सूचना पर राजकुमार गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी सर्राफा मंडी कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली के घर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 18 अभियुक्तोंसाहिबे आलम पुत्र हाफिज निवासी धूलंडी थाना बछरावां रायबरेली चांद बाबू पुत्र साबिर निवासी ठंडी थाना बछरावां रायबरेली आशीष उर्फ आशू मिश्रा पुत्र स्वर्गीय वासुदेव मिश्रा निवासी कस्बा थाना बछरावां रायबरेली कम्मो खान पुत्र नसीम खान निवासी धूलंडी थाना बछरावां रायबरेली विकास कुमार पुत्र महादेव निवासी रानीखेड़ा थाना शिवगढ़ रायबरेली भालू उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र राम चंद्र गुप्ता निवासी सर्राफा मंडी कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली अनुराग कुमार पुत्र राम लखन वर्मा निवासी नीम का थाना बछरावां रायबरेली आशीष कुमार मिश्रा पुत्र विष्णु प्रसाद मिश्रा निवासी बस स्टैंड के पास कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली विपिन सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पटेल नगर थाना बछरावां रायबरेली मुकेश कुमार पुत्र शीतला दी निवासी शेखपुर समोदा थाना बछरावां रायबरेली नीरज कुमार उर्फ राहुल कश्यप पुत्र बाबूलाल निवासी बांध टोला कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली अजमेर अली पुत्र असगर अली निवासी कुंडली थाना बछरावां रायबरेली हरीश कुमार पुत्र श्री रामनाथ निवासी मोहल्ला कस्बा थाना बछरावां रायबरेली सोनू उर्फ राजेश पुत्र संत राम निवासी शिवगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ग्राम पुत्र शकील अहमद निवासी बांध टोला कस्बा थाना रायबरेली पवन कुमार पुत्र श्री राम समुझ निवासी जिला अस्पताल कॉलोनी थाना कोतवाली नगर रायबरेली संतोष कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मोहल्ला कुटी थाना बछरावां रायबरेली मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी दक्षिण चमरिया कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली वहीमौके से हरि कृष्ण पांडे उर्फ हरि पांडे पुत्र शिव कुमार पांडे निवासी थाना करौंदा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली मोहम्मद किला कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली इंद्रेशबहादुर पुत्र अज्ञात निवासी कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली। वहीं माल ₹359770 जामा तलाशी में ₹28000 व विभिन्न कंपनियों के अदद मोबाइल तथा मौके से 5 मोटरसाइकिल व कार यूपी 33 यू 4477 बरामद की गई। जिनके संबंध में थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 761 2020 धारा तीन बटे चार सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। बछरावां में संचालित अवैध रूप से कैसीनो से अभियुक्तों को बछरावां थाने से राघवेंद्र चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी महाराजगंज रायबरेली राकेश सिंह थानाध्यक्ष बछरावां रायबरेली उप निरीक्षक अनिल यादव उपनिरीक्षक अरशद नदीम उपनिरीक्षक श्री बाबू मुख्य आरक्षी तौफीक खान आरक्षी विवेक यादव आरक्षी सुनील वर्मा आरती जय शंकर यादव महिला आरक्षी अंजलि आरक्षी चालक मुकेश कुमार यादव आरक्षी ज्ञानेंद्र तिवारी आरक्षी साजन कुमार आरक्षी मुकेश सिंह आरक्षी उदित राणा ने सतर्कता बरतते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

abhay pratap

Click