24 घण्टे के अंदर पुलिस ने तीन कपड़े की दुकानों में व एक बर्तन की दुकान में चोरी करने वालो को दबोचा

318

रायबरेली– लालगंज कस्बे के सर्राफा मंडी स्थित तीन कपड़े की दुकानों में व एक बर्तन की दूकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का लालगंज पुलिस ने सरेनी पुलिस की सहायता से 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिखाया।बतातें चलें कि कल लालगंज कस्बे की सर्राफा मंडी में चोरी की वारदात पर विधायक धीरेन्द्र बहादुर ने भी कड़ा रुख दिखाते हुए 2 दिन में चोरी का खुलासा करने की पुलिस से बात कही थी।आज लालगंज पुलिस ने सरेनी पुलिस की मदद से प्रेम शंकर निवासी लखनापुर थाना सरेनी व रामू निवासी रमईपुर थाना सरेनी को चोरी किये गये माल सहित धर दबोचा।वहीं श्यामू लखनापुर थाना सरेनी अभी भी फरार बताया जा रहा है।इसी दौरान इन चोरों ने इससे पूर्व में कई गयी कई चोरियों के बारे में भी बताया। इस कामयाबी में लालगंज पुलिस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा सिपाही मुकेश सिंह व सरेनी थाना के पुलिस उपनिरीक्षक बृजपाल,आरक्षी सोनू,आरक्षी राजू कुमार ने मुख्य रूप से सहयोग देते हुए भूमिका निभाई। इस प्रकार लालगंज और सरेनी पुलिस की ये बड़ी कामयाबी कही जा सकती है।वहीं यदि बात की जाए लालगंज निरीक्षक की तो वह अपने थाना क्षेत्र में चोरी व अपराधिक घटनाएं रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर चोरी लूट व अपराधिक घटनाएं कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं जो कि लालगंज थाना प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह व सवालिया निशान खड़े करते हैं और उनकी कार्यशैली लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click