30 से अधिक गाड़ियों का काटा चालान, 5 गाड़ियां की सीज

31

इनपुट – विकास जैन

जायस (अमेठी) – अमेठी में लाक डाउन में छूट मिलते ही आम जनमानस खरीदारी के लिए रोड पर उमड़ पड़ा । एकल दुकानों के खुलने से अचानक भीड़ भाड़ तो बाजारों में बढ़ी और दिनभर हर तरफ अफरा तफरी का माहौल रहा। इसी माहौल को देखते हुए जायस कोतवाली पुलिस ने अचानक सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान न सिर्फ वाहनों का चालान हुआ बल्कि वाहन चालकों के मास्क भी चेक किये गये। चेकिंग के दौरान कुल 30 गाड़ियों का चालान किया गया है साथ ही पांच गाड़ियों को पेपर न उपलब्ध होने की स्थिति में सीज भी किया गया । साथ ही आज प्रशासन द्वारा फुटकर दुकानदारों के दुकानों की वीडियोग्राफी भी कराई गई साथ ही कई जगह पर 5 लोगों से ज्यादा की भीड़ देख कर उनको चेतावनी भी दी गई और आगे ऐसी हरकत होने पर कार्यवाही की बात भी बताई गई ।

सैदाना चौकी प्रभारी राकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि आगे भी इस तरह का चेकिंग अभियान चलते रहेंगे और किसी तरह की नियमों में ढील नहीं दी जाएगी।

Click