31 दिसंबर रविवार धूमधाम के साथ निकल जाएगी अक्षत कलश यात्रा पनवाडी

1408

पनवाड़ी महोबा आज अयोध्या धाम से अक्षय चावल पांडव नगर पनवाड़ी में आए चावल लेने के लिए राजेंद्र जी सचिन जी राम जी धीरज जी राजा जी राज जी जुगल किशोर जी रामगोपाल जी हेमंत जी आदि अक्षत कलश लेकर पनवाडी आए पनवाड़ी में आए हुए अक्षत कलश का भव्य स्वागत करते हुए।

राम लखन जी अजय जी आदि सैकड़ो की संख्या में राम भक्तों ने अक्षय कलश का ढोल नगाड़े के साथ गोला बारूद के साथ भव्य स्वागत किया अक्षत कलश को मेंन बाजार शिव मंदिर में विधि विधान के साथ रखा गया इसकी भव्य कलश यात्रा 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार को दिन में 12:00 बजे धूमधाम के साथ नगर में निकाली जाएगी कलश यात्रा कलश यात्रा में माताएं बहने कलश लेकर मेंन बाजार शिव मंदिर से तिवारीपुर रविदास मंदिर बस स्टैंड होते हुए राम जानकी बड़ा मंदिर में कलश यात्रा का समापन होगा डीजे घोड़ा बैंड बाजे के साथ निकल जाएगी जिसमें समस्त नगर वासी सम्मिलित होंगे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.4K views
Click