बैंक को दी 32 साल की सेवा, विदाई में नम हुई सबकी आंखें

33

रायबरेली – मन मे काम करने की लगन, बैंक के ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पहले शांत मन से समझाना, और समय से पहले आफिस जाकर सबसे बाद में बैंक से निकलकर घर जाने के कारण चर्चा में रहने वाले जनप्रिय बैंक कर्मचारी राम कुमार तिवारी कल बैंक से सेवानिवृत्त हो गए।
राम कुमार तिवारी ने बैंक में 32 वर्ष और 10 महीने सेवा दी।

बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक मेजरगंज शाखा से रिटायर हुए आर के तिवारी के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिग के पालन करते हुए बैंक कर्मचारियों ने एक सीमित कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक अशोक कुमार ने कहा कि श्री तिवारी ने पूरी लगन व निष्ठा के साथ हमेशा कार्य किया और ऐसे ही मनोयोग से कार्य करने वालो की बदौलत आज बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक में ग्राहकों का भरोसा बरकरार है।
इस दौरान राम कुमार तिवारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बैंक के अन्य सहयोगी कर्मचारियों व अधिकारियो द्वारा सदैव उनको स्नेह व सम्मान मिलता रहा, उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उनके परिवार के सदस्यों की तरह हैं।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दयाशंकर यादव, अमित यादव, प्रतिभा सिंह, रिमझिम, कमलेश शुक्ला व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Click