खेत में काम कर रहे वृद्ध की आकाशीय बिजली चपेट में आने से मौत

87424

By RAEBARELI DESK-

दोपहर खेत में काम कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन युवक को अचेतावस्था में निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह दर्दनाक हादसा डीह थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहा गांव में हुआ। गांव निवासी याक़ूब 60 पुत्र स्वर्गीय मो हुकदार दोपहर के समय खेत में मेड़ बनाने गया था। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह पास ही खड़े एक जामुन के पेड़ के नीचे जा खड़ा हुआ। तभी आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और बेहोश होकर गिर पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मो याक़ूब को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मो याक़ूब पिता की जमीन पर खेती में हाथ बंटाता था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। मां समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना पर स्थानीय परशदेपुर चौकी  पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

87.4K views
Click