83 वोट पाकर मोहम्मद इसरार बने मांधाता ब्लॉक के प्रमुख

213

विरोधियों के हौसले हो गए पस्त

प्रतापगढ़ क्षेत्र पंचायत मांधाता के प्रमुख बने मोहम्मद इसरार इनके टक्कर में दूसरे प्रत्याशी पूर्व प्रमुख राधेश्याम पटेल को मिले 2 मत वहीं फरीदा बानो को मिले 1 मत 2 मत हुआ इनवैलिट वही अपना दल भाजपा संयुक्त गठबंधन से प्रत्याशी रही कंचन वर्मा को अपना भी मत नहीं नसीब हुआ रामचरण पटेल की बहू है कंचन वर्मा उनको मिला 0 मत

23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान का किया है बहिष्कार मांधाता क्षेत्र के सफेदपोश ओं की राजनीति नाराज होकर 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान का किया बहिष्कार।

अवनीश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ़

213 views
Click