9 अक्टूबर को लखनऊ में होगा राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन

22

चित्रकूट। मुख्यालय मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के आवास में भंते सुमित रत्न थेरा का आगमन हुआ। जिसमें समाजिक आर्थिक गरीब लोगों के ऊपर हो रहे शोषण उत्पीड़न अन्याय अत्याचार को लेकर बैठक कर चर्चा की गई।

इसके अलावा मीरा भारती ने बताया कि लखनऊ में अगले माह 9 नवंबर को राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन (मान्यवर कांशीराम संस्कृतिक रैली स्थल) महाराजा बिजली पासी चौराहा बंगला बाजार आशियाना लखनऊ मे आयोजित होगा। बैठक में गया प्रसाद बौद्ध,ज्ञान चंद्र बौद्ध किशोर ठेकेदार साहब व मोहित भाई पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : पुष्पराज कश्यप, चित्रकूट

Click