रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह
रायबरेली माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय रायबरेली में विगत 18 व 19 मई 2020 के नियत अपराधी व सिविल वादों में लॉकडाउन के कारण तिथियां बढ़ा दी गई है। जिसमें 18 मई के नियत अपराधी केसों की जनरल डेट 20 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 21 जुलाई 2020 है। इसी प्रकार 19 मई के नियत अपराधी केसों की जनरल डेट 22 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 22 जुलाई 2020 नियत की गई है।
जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।
3.2K views
Click


