पत्थर से कूचकर युवक की हत्या

2443
  • नशेबाजी में हुए विवाद में घटना दी गई अंजाम
  • सदर कोतवाली के पचहरा गांव का मामला

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवक की दिन दहाड़े पत्थरो से कूच कर नृशंस हत्या कर दिए जाने की घटना से सनसनी ब्याप्त हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि पचहरा गांव की घटना में युवक ब्रजेश कुशवाहा द्वारा अपने दोस्तों के साथ एक स्थान पर पार्टी मनाई जा रही थी। जिसमे सभी ने जमकर शराब पीकर नशेबाजी की। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। तब एक दूसरे के साथ मारपीट में ब्रजेश के सिर में पत्थर टकराने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच मृतक ब्रजेश के शव को अपने कब्जे में लिया है और पंचनामा भरकर उसे पोष्ट मार्टम के लिए पहुचाया है। पुलिस ने इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक युवक कल्लू को हिरासत में लिया है। जिससे प्रकरण में पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने घटना का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने का दावा किया है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पचहरा व आसपास के गांवों में खोफ का माहौल है।

2.4K views
Click