नामित सभासदों को एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

2718

रिपोर्ट – अंशुमान

लालगंज (प्रतापगढ़) । नगर पंचायत लालगंज में शासन द्वारा मनोनीत सभासदों को उपजिलाधिकारी वीके प्रसाद ने गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी मनोनीत सभासदों से मिलजुलकर नगर में विकास की गति प्रदान करने का आह्वान किया।

बतादें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर पंचायत लालगंज में तीन सभासदों को नामित किया गया जिनमे दिवाकर दुबे, वृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, व ज्ञान चन्द्र मोदनवाल प्रमुख है।

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता द्विवेदी व संचालन अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह ने किया।

बतादें कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम -1916 की धारा 9 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा दिवाकर दुबे, वृजेन्द्र पाण्डेय व ज्ञान चंद्र मोदनवाल को नगर पंचायत लालगंज के सभासद के रूप में नाम-निर्दिष्ट किया है, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश नगर विकास अनुभाग-6 के अधिसूचना संख्या-436/9-1-20-14सा/20 लखनऊ दिनांक 20 मार्च के क्रम में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने पत्र संख्या-808/एलबीसी-2020 दिनांक 11 मई 2020 के माध्यम से मनोनीत सभासदों को शपथ ग्रहण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिए थे।

शपथ ग्रहण समारोह में नागेंद्र सिंह, धीरज दुबे, अध्य्क्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, विजय मिश्र बॉबी मौजूद रहे।

2.7K views
Click