बाँदा—- बाँदा में महिला हार्पर क्लब की महिलाओं ने आज कोविड –19 वायरस के कारण होंने वाली बीमारी को लेकर आज शहर के महेश्वरी देवी मन्दिर के पास दवा का वितरण किया साथ ही लोगो को जागरूक भी किया ।
बता दे कि आज बाँदा में महिला हार्पर क्लब की महिलाओं ने आज कोविड –19 वायरस के कारण होंने वाली बीमारी को लेकर आज दवा वितरण दुनियाभर में करोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी का कहर जारी है लाखो लोग इससे संक्रमित है हजारों की मौत हो चुकी हैं अभी इसका कोई इलाज या टीका खोजा नहीं जा सका है इसी कहर को देखते हुए महिला हार्पर क्लब (ओल्ड) ने होम्योपैथिक डॉ उषा गुप्ता के संरक्षण में दवा (आर्सेनिक – Alb30) को महेश्वरी देवी मंदिर के सामने पेंट हाउस में वितरित की और लोगो को सावधानी और बचाव के तरीके बताए गए जिसमें सचिव संतोष ओमर, उपाध्यक्ष आशा सिंह उप सचिव नेहा अग्रवाल कोषाध्यक्ष नूतन गुप्ता, डॉ ऊषा वर्मा, नूपुर चौहान, उमा गर्ग नीता ओमर, रीता ओमर, निशा, निधि श्रीवास्तव, गीता सेठ, नीता खरे, पूर्णिमा मिश्रा, मंजूषा सिंह पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे ।