हो गया युग परिवर्तन, 70 साल पहले श्रीराम शर्मा आचार्यजी की बताई भविष्यवाणी का वायरल सच

1812

जनवरी के अंतिम दिन देश मे कोरोना के पहले मरीज ने दस्तक दी।उसकी पहचान करने में समय लगा और 22 मार्च को पीएम ने जनता कर्फ्यू का आवाहन किया।25 मार्च से पहले फेज का लाकडाउन शुरू हुआ,लगातार देश को बंद कर कोरोना से बचाने की कवायत की जाती रही।अभी कन्टोन्मेंट एरिया को छोड़कर पूरे देश को अनलॉक कर दिया गया है।धर्म स्थलों को भी खोल दिया गया है। अमावस्या चित्रकूटधाम का सबसे बड़ा पर्व है। तीन अवावस्या के बाद पहली बार दर्शन और श्री कामदगिरि की परिक्रमा की अनुमति पाबंदियों के साथ शासन ने दी है।इस बार प्रशासन व मन्दिरो की तैयारियां लोगो को दर्शन कराने की तो है पर शासन की गाइड लाइन के हिसाब से। वैसे इस बार की अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण भी पड़ रहा है। लिहाजा तीर्थनगरी में अमावस्या का महत्व बहुत बढ़ जाता है।

1.8K views
Click