नहर बाईपास पर फिर हुआ सड़क हादसा, एयरबैग ने बचाई कार सवारों की जान

10572

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । हफ्ते भर में तीसरा सड़क हादसा,तीनों ही घटना हुई है जबरदस्त वाहनों के उड़े परखच्चे लेकिन लोगों को नहीं हुआ कोई भी नुकसान, घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद एक घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस।

मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले नहर बायपास सेना रोड का है,जहां पर एक फोर व्हीलर कार में तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के तो परखच्चे उड़ गए लेकिन एयर बैग खुलने से कार सवारों की जान बच गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का एक-एक पुर्जा बिखर गया, घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने दौड़कर 4 किलोमीटर दूर मलहुवा रोड पर ट्रक ड्राइवर को पकड़ा,और घटनास्थल पर ले आए, राहत की बात यह रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी किसी ने ड्राइवर के साथ मारपीट नहीं की, किसी की जान माल को भी नुकसान नहीं हुआ, कोतवाली में फोन लगाने के एक घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में रोष देखा जा रहा है।

घटना सुबह करीब 8:00 बजे की है।

10.6K views
Click