शनिदेव धाम कुशफरा के महंत परमात्मानंद उर्फ परमा महाराज का प्रयागराज में निधन

1898

प्रतापगढ़ शनि देव धाम कुसमरा के महंत परमात्मानंद उर्फ परमा महाराज का प्रयागराज में निधन हो गया पार्थिव शरीर उनकी जन्मभूमि जलालपुर में लाई गई जहां पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष एकत्रित हुए और वहां से यात्रा शनिदेव धाम पहुंची शनिदेव धाम पर भारी संख्या में भीड़ उनके दर्शन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए लालायित रही जिसमें महिला पुरुष और बालक भी थे। परमा महाराज अमर रहे सनी देव भगवान की जय के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर एक शौक श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें लोगों ने अपने प समर्पित कर भावपूर्ण सजल नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। परमा महाराज के पुराने मित्र एवं जिनके द्वारा परमा महाराज को शनिदेव धाम पर महंत घोषित किया गया था। धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम प्रतापगढ़ कृपा पात्र श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरारमणचार्य ने वरिष्ठ पत्रकार सूर्यभान सिंह के प्रस्ताव पर आपके सबसे छोटे पुत्र जो एक सामाजिक धार्मिक तथा लावारिस लाशों का निस्तारण अपने कर कमलों द्वारा करते हैं उन्हे उत्तराधिकारी के रूप में शनि देव धाम मंदिर कुसफरा का महंत घोषित करते अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके पीठ की गद्दी पर विराजित करने का कार्य किया जिसका अनुमोदन कुंदन सिंह हरकेश सिंह संतोष द्विवेदी पूर्व सभासद दिनेश शर्मा प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरधारी सिंह राजेश मिश्रा शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर राजा अनिल प्रताप सिंह सुरेंद्र द्विवेदी एडिशनल एस पी पूर्वी डॉ अतुल अंजान सीओ रानीगंज बच्चा जे पी मिश्रा एडवोकेट विद्याचरण मिश्रा मुन्ना वैभव सिंह ललन सिंह मोती लाल विश्वकर्मा मिश्रा पप्पू मिश्रा शिव शंकर सिंह गुड्डन सिंह अजय सिंह धर्मेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह हरिप्रसाद मिश्रा भोले मिश्रा डॉ बरिषठ पत्रकार सूर्य मान सिंह बरिषठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा पत्रकार शिव शंकर सिंह राधेश्याम सिंह अतुल यादव नरेंद्र सिंह पवन पत्रकार श्रीकांत मिश्रा रामबाबू मिश्रा रामकिशोर पाल प्रधान जगदीश मिश्रा पंडित रघुनाथ सरदार प्रधान मुरली शिव बहादुर सिंह पप्पू महाराज संकट मोचन मंदिर बबलू मिश्रा रामबाबू मिश्रा वेद प्रकाश तिवारी रामकिशोर पाल प्रधान सहित हजारों की संख्या में अश्रुपूरित नयनों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंदिर के महंत के रूप में मंगलाचरण महाराज को अपनी शुभकामना प्रदान किया। महाराज श्री के त्रयोदशाह संस्कार तक सुरक्षा की जिम्मेदारी शनिदेव धाम के चौकी इंचार्ज को प्रदान की गई। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

1.9K views
Click