घायल संविदाकर्मी लाइनमैन की रास्ते में हुई मौत

1906

 


परिजनों को पांच लाख की मदद का मिला आश्वासन


कुलपहाड( महोबा )
बिजली कर्मियों की लापरवाही ने संविदा पर तैनात लाइनमैन की जान ले ली . कुलपहाड के ख़िरवा मोहल्ले में 11 हजार केवीए की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन द्वारा लिए गए शट डाउन के बावजूद विद्युत आपूर्ति चालू कर देने से खंभे से गिरे लाइनमैन को उपचार के लिए झांसी ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई .
संविदा पर कार्यरत लाइनमैन मुकेश पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मुढारी के शनिवार को खम्भे से गिरकर अचेत होने पड़े होने पर राहगीर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलपहाड़ लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था ।गंभीर हालत में उसे झाँसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया था लेकिन जगह जगह रास्ते में जाम लगा होने के कारण झांसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई थी .
मुकेश की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है .
बिजली विभाग के एसडीओ विकास श्रीवास्तव ,जेई कुलपहाड़ क्षेत्र, व मे. विनायक इलेक्टिकल्स हाथरस की आपसी सहमति के बाद मुकेश के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया है ।

1.9K views
Click