विधवा महिला को जान से मारने की मिल रही है धमकी

83

रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरहिया मजरे दोतरा की निवासी गीता पत्नी स्वर्गीय शमशेर को लगातार जान से मारने की मिल रही है धमकी धमकी देने वाला व्यक्ति रामखेलावन उसी गांव का निवासी है पीड़िता ने बताया रामखेलावन पहले भी आरोप लगाया जा चुका है जिसमें वह व्यक्ति जेल जा चुका है जबसे जेल से छूट कर आया है वह गीता को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है और गंदी गंदी गालियां दे रहा है पीड़िता ने बताया कि महाराजगंज थाने गई लेकिन वहां पर उसका कोई f.i.r. नहीं लिखा गया पीड़िता आज एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

83 views
Click