विवाह समारोह के समय हो रही दूल्हे की निकासी के समय हर्ष फायरिंग से एक युवक गंभीर रूप से घायल

990

मौदहा (हमीरपुर)
मौदहा क्षेत्र के ग्राम नरायच में विवाह समारोह के समय हो रही दूल्हे की निकासी के समय हर्ष फायरिंग से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे आनन फानन सरकारी अस्पताल मौदहा में लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया वही कोतवाली पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायच निवासी सानू पुत्र छोटे लल्लू का सोमवार को विवाह था जिसकी बारात ग्राम मदारपुर जाने को तैयार हो रही थी तभी दूल्हे की निकासी के समय हो रही हर्ष फायरिंग में अचानक गोली लगने से अतरुद्दीन उर्फ अट्टू 17 वर्ष पुत्र मुहिदुद्दीन के हाथ का पंजा उड़ गया।यह देख वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया लोग घायल अट्टू को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल मौदहा लेकर भागे जहां चिकित्सक ने अट्टू की हालत नाजुक देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया।इस घटना से विवाह का खुशी का माहौल अफरा तफरी में बदल गया।कोतवाली पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

990 views
Click