रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
मेरी माई 104 वर्षीय श्रीमती शारदा देवी रामानुज दासी पत्नी गोलोक वासी पंडित सूर्य बली पांडे एडवोकेट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी का आज रात्रि लगभग 2:45 पर सेनानी ग्राम देवली में परम पद हो गया। अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर धाम में 12:00 बजे दिन में किया जाएगा।ठाकुर जी माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
1.8K views
Click