रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
हप्ते भर से थे बीमार और एस आर एन प्रयागराज में ली अंतिम सांस।
सद्भवना का प्रतीक समाचार प्रतापगढ
प्रतापगढ़ केएक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ श्री शिव शंकर सिंह जी का हुआ देहान्त। क्षेत्र से जनपद तक शोक की लहर। हप्ते भर से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था बीते दिन एस आर एन के लिए जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था, जहां आज सोमवार की शाम को अंतिम सांस ली। मीडिया क्षेत्र में अलग हस्तियों में गिने जाते थे समाजसेवी पत्रकार शिव शंकर सिंह। मान्धाता विकास खंड के पूरे अजमेरशाह गांव के निवासी है समाजसेवी पत्रकार शिवशंकर सिंह,के निधन की सूचना पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, सहित पदाधिकारियों ने शोक जताया है, चुनाव लड़ रहे राजेश सिंह ,व समाज सेवी प्रज्ञा कुमार सिंह ,शुशील शर्मा, आलोक सिंह, पत्रकार अवनीश मिश्र, अद्वेत दशरथ त्रिपाठी, मतेंद्र कीर्ति अशोक त्रिपाठी सहित तमाम लोगो ने आत्मा की शांति की कामना की है।
नही रहे गरीबों की आवाज बनने वाले वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सिंह
3.7K views
Click


