अटल सरोवर पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण

2353

बाँदा:—-प्रदेश सरकार की प्राथमिकता पर आज बाँदा विकास प्राधिकरण व वन विभग के सहयोग से अटल सरोवर पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षो का रोपण किया गया । मण्डल के मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह, प्रभारी सी0डी0ओ0/ एस0डी0एम0 सदर सुधीर कुमार (आई0ए0एस0) प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, बाँदा विकास प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह ,अधिशासी अभियंता विकास प्राधिकरण आर0पी0 द्विवेदी द्वारा वृक्षो को टी गार्ड के साथ लगाया गया । उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित हुए व उन्होंने भी वृक्ष रोपित किया । रोपित किये गए समस्त वृक्ष बारह फिट की ऊँचाई के है जिसमे मौलतिलि, गोल्ड मोहर, अमलताफ,गुलासीन के वृक्ष थे ।

उक्त के अतिरिक्त आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने अटल सरोवर पार्क परिसर में उच्च शिखर रास्ट्रीय ध्वज के निर्माण कार्य को भी देखा और निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ध्वज व अन्य समस्त कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए जिसका ध्वजारोहण 15 अगस्त को किया जा सके ।

2.4K views
Click