वृद्ध संवासियों के लिए बांदा की हरेक तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकरण की स्थापना

1371

बाँदा:—- उ0प्र0 माता पिता वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण के अंतर्गत जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजन आवास ( वृद्धाश्रम) नरैनी रोड़ बाँदा में संचालित है जिसमे 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के निराश्रित, असहाय महिला/पुरुष को भोजन, आवास, कपड़े, चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाएं नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाती है ।उक्त संस्था में 150 वृद्ध संवासियों (महिला/पुरुष) को आवासित कराये जाने की सुविधा है तथा ऐसे वृद्ध व्यक्ति जो अपने स्वयं के खर्चे के साथ भी वृद्धाश्रम में रहना चाहे, उनके लिए भी आवासीय सुविधायें है ।

उ0प्र0 माता पिता वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण हेतु अधिकरण/ अपीलीय अभिकरण शासन द्वारा स्थापित किये गए है जिसमे वृद्ध संवासियों से सम्बंधित आर्थिक, आपराधिक, सामाजिक, शोषण मामलों पर सुनवायी हेतु जनपद की प्रत्येक तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकरण की स्थापना की गई है । अधिकरणों के संचालन हेतु जनपद की तहसीलों में शासन द्वारा सुलह अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । इसके अतिरिक्त वृद्ध संवासियों के जीवन यापन एवं निर्वाहन से सम्बंधित शिकायतों के निवारण के लिए शासन द्वारा नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर 14567 की स्थापना जनपद में कर दी गई है जिसके लिए शासन ने अजय कुमार फील्ड रिस्पांस ऑफिसर मो0 7991791316 की नियुक्ति की है नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर 14567 से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करेंगे । उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने दी ।

1.4K views
Click