ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने वीकेंड लॉकडाउन का लिया जायजा

1432

शटर गिराकर भागे दुकानदार

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

बेलाताल ( महोबा ) । वीकेंड लाॅकडाउन का जायजा लेने के लिए बेलाताल पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आने की खबर पर सभी व्यापारी भनक लगते ही अपनी अपनी शटर गिराकर भाग खडे हुए .

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुदान अब्दुल्ला शनिवार को बेलाताल जा पहुंचे . कस्बे की अधिकांश दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली हुई थीं . जबकि लाकडाउन में केवल दवा , फल , सब्जी व डेयरी के अलावा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश हैं . ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पहुंचते ही सभी व्यापारी अपनी अपनी शटर गिराकर भाग खडे हुए .

1.4K views
Click