जगतपुर (रायबरेली) । जगतपुर कस्बे क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सलवन रोड मार्ग पर शारदा नहर पुल के नीचे लगभग 1 सप्ताह पुराना शव पुल के पीलर में फंसा देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों और पत्रकारों द्वारा कोतवाल जगतपुर अजीत कुमार विद्यार्थी को सूचना दी गई मामले को गंभीरता से देखते हुए उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को अवगत किया तुरन्त ही मौके पर एनडीआरएफ टीम और प्लाटून पीएसी पहुंच गई। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकालने में टीम सफल रहीं। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। शव किसी पुरुष का था जो पैन्ट और बनियान पहने और गले में अंगोछा लपेटा हुआ था सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया है शव कई दिन पुराना होने के कारण अभी पहचान चेहरे से नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम के बाद कुछ स्थित साफ होगी। मौके पर शव को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण और स्थानीय बाजार होने के कारण लोग इकट्ठा हो गए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट –
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव