गोशाला में अव्यवस्थाओं के कारण गायों की हो रही मौत

3275

हमीरपुर-सरीला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरसुंडी गांव में बनी गौशाला मैं बंद अन्ना जानवर अव्यवस्था के चलते मौत के मुह मर समा रहे है
बता दे पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरसुंडी गांव का है जहां पर अन्ना जानवरों के कहर से किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं जबकि ग्राम प्रधान और सचिव के लचर रवैया के कारण अन्ना जानवर आए दिन सर्दी की चपेट में आ जाते है जिससे उनकी मौत हो जाती है


अभी ताजा मामला बीते 2 दिनों का है कि गौशाला में दो गाय मृत अवस्था में पड़ी है अभी तक गायों के शव को गौशाला से कहीं हटाया नहीं है
एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी सरकारी नुमाइंदे गौशाला में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहे हैं वही गौशाला के चारों तरफ कटीले तारों का प्रयोग किया गया है जिससे गायो के आपस में लड़ने के कारण कटीले तारों के चपेट में आ जाती हैं जिसके कारण भी गायों की मौत आए दिन होती रहती है
वही गांव के कोटेदार परमेश्वरी दयाल राजपूत ने बताया कि गायों को खाने के लिए चारे भूसे की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण भूख प्यास से भी गायों की मौत होती रहती है
अब देखना यह होगा कि आखिर ऐसे कर्मचारियों पर कब तक कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही अन्ना जानवरों को मौत में समाने के लिए छोड़ देते हैं ।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

 

3.3K views
Click