परछा टीम ने अपने नाम किया टूर्नामेंट

3175

सरीला( हमीरपुर)खेड़ाशिलाजीत गांव में चल रहे बादशाह क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मैच सरीला व परछा गांव की टीमों के बीच खेला गया जिसमें परछा टीम ने 84रन बनाकर मैच जीत लिया।
चौदह जनवरी से खेड़ाशिलाजीत गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच के साथ हो गया, फाइनल मैच सरीला एवं परछा गांव की टीमों के बीच खेला गया जिसमें सरीला की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित दस ओवरों में 83 रन बनाए, इसके बाद जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी परछा टीम ने धुआं धार बल्लेबाजी करते हुए रनों की झडी़ लगा दी और 84 रन बनाकर मैच जीत लिया मैन आफ द मैच का पुरस्कार परछा के खिलाड़ी श्रीराम को दिया गया।सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण प्रधान प्रतिनिधि रामसिंह द्वारा किया गया इस मौके पर शिवपाल श्रीवास, संदीप, सचिन,प्रदीप, चंद्रकुमार, हरिश्चंद्र,महेश व कमलेश सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

3.2K views
Click