महिला की प्रसव के समय जिला अस्पताल हमीरपुर में हुई मौत

2428

हमीरपुर – महिला की प्रसव के समय जिला अस्पताल हमीरपुर में मृत्यु। मौदहा क्षेत्र के थाना सिसोलर के अंतर्गत ग्राम वेरी-बैजेमाऊ की घटना है। अभयप्रताप सिंह अपनी पत्नी सुधा सिंह को बीतीरात दस बजे प्रसव के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें सुधा सिंह की डिलीवरी होते समय मृत्यु हो गई अभय सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय सुधा सिंह की पहली डिलेवरी थी अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से आज मेरी पत्नी की मृत्यु हुई है ससुराल वेरी-बैजेमाऊ है। मेरी शादी 8 मई 2021 को हुई थी ।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

2.4K views
Click