लालगंजःरायबरेली हर्ष फायरिंग के आरोपित को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है।बीती 10 फरवरी को चकसूधू लाल गांव में तिलक समारोह के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में रमईपुर गांव निवासी व्यक्ति को गोली लगी थी। मामले में पुलिस ने सरेनी थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव निवासी अतुल सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोसड़का के निकट से अतुल सिंह को पकड़ा गया है।उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा तथा एक कारतूस बरामद हुआ है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
513 views
Click