अखिलेश यादव ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को किया सम्बोधित

554

सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया

सपा सरकार बनी तो बनेगा खेल स्टेडियम-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

डबल इंजन की सरकार में दुगना हुआ भ्रष्टाचार-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

संवाददाता-संदीप कुमार फिजा

लालगंज रायबरेली– सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रायबरेली जनपद के लालगंज मे दौरा, दौरे पर अखिलेश यादव, सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में एक जनसभा को सम्बोधित किया, सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया
लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा “बीएसपी के लोग बाबा साहब के रास्ते से भटक गए हैं। कांग्रेस-बीएसपी की सरकार बननी नहीं है इनके चक्कर में मत आना। किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा रायबरेली में। इस बार साइकिल सबसे आगे चल रही है।

भाजपा सरकार जो राशन दे रही है वो मार्च तक ही मिलेगा, दिल्ली के बजट में इसके लिए पैसा नहीं है। सपा जब सरकार में आएगी तो जब तक सरकार रहेगी गरीबों को राशन मिलता रहेगा, वो भी सरसों के तेल और घी वाला।

भाजपा राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार-नौकरी नहीं मिला। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69000 भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे सरकार बनेंगी तो लालगंज खेल स्टेडियम बनाया जाएगा वादा किया

रिपोर्ट- संदीप कुमार

554 views
Click