गोसाईगंज पहुंचे अखिलेश यादव ने आतताई सत्ता को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

993

अयोध्या:————
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कहा सभी सम्मानित जनता इसी प्रकार का जोश बनाए रखे व आगामी 27 फरवरी को पूरे जोश के साथ मतदान कर अभय सिंह को विधायक बनाने का काम करे। जिससे क्षेत्र में आतताइयों की सत्ता का दमन हो सके, विकास का कार्य हो सके
इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह उद्योग पतियों की सरकार है इस सरकार में मँहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के सिवाय जनता को कुछ नही मिला
उन्होंने सपा सपा की सरकार बनने के साथ प्रदेश में 11 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने,बृद्धाओं को समाजवादी पेंशन देने,300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, किसानों को मुफ्त सिंचाई जैसी व्यवस्थाएं देने का भरोसा दिलाया।
सभा स्थल पर उस समय कुछ क्षणों का सन्नाटा पसर गया जब सपा प्रत्यासी अभय सिंह अपने व अपने समर्थकों के सापेक्ष किये जा रहे पुलिसिया उत्पीड़न व भाजपा के गुंडों द्वारा हो रहे उत्पीड़न को बयां करते भावुक हो गये

993 views
Click