अयोध्या:———– मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा एक दिवसीय धरना शहीद स्मारक स्थल बीकापुर में दिया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली वार्डर पर धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था परंतु सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गई ।जिसके विरोध में केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर धरना देकर वादाखिलाफी दिवस मनाया गया जिसमें 6 सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित उप जिला अधिकारी महोदय बीकापुर के प्रतिनिधि तहसीलदार महोदय को धरना स्थल पर मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में सरकार द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को भरोसा दिलाया गया था कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा परंतु किसानों के घाव पर नमक छिड़का गया । आक्रोशित किसानों द्वारा 31 जनवरी 2022 को पूरे देश में विश्वासघात दिवस मनाया गया तथा सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को किसानों के नाम पत्र जारी कर एमएसपी लागू कराने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की गई थी परंतु अब तक उस पर अमल नहीं किया गया। एवं रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज 54 मुकदमे में से 17 मुकदमा वापस लेने का वादा किया गया था परंतु अब तक मुकदमे वापस नहीं किए गए । अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया। इतना ही नहीं किसानों के हत्या आरोपी आशीष मिश्र को जमानत दिलवाई गई और अब किसानों की गिरफ्तारी करवायी जा रही है इसी क्रम में एफसीआई के नए गुणवत्ता मानक से फसल की खरीद की कटौती की कोशिश करने की साजिश की जा रही है इसी साजिश एवं वादाखिलाफी करने के विरोध में समस्याओं के समाधान कराने जैसी मांगे शामिल हैं।
धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक मायाराम वर्मा ने की । संचालन अवध राम यादव ने किया । धरने पर किसान नेता मोहम्मद इशहाक कमला प्रसाद बागी तिलकराम वर्मा माता बदल राम हर्ष पाल घनश्याम अवधेश वर्मा अवधराम यादव विनोद कुमार इंद्रभान पांडे सूर्यनारायण वर्मा अमरनाथ वर्मा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मैनुद्दीन एडवोकेट सभाजीत भागीरथी वर्मा राम सुख पाल अनिल कुमार विमल अजय आदि शामिल थे ।
बीकापुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 सूत्री मांग को लेकर दिया गया धरना
1.5K views
Click