तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

206

रायबरेली – तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक थ्री व्हीलर के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना के समय थ्री व्हीलर पर ड्राइवर और एक सवारी ही मौजूद थी।टक्कर लगने से ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की माने तो ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एकमात्र सवारी खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला भदोखर थाना क्षेत्र का है।

मुंशीगंज मोड़ पर उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अचानक ऑटो को कट मार दिया। ट्रक के कट लगने से थ्री व्हीलर अनियंत्रित होकर मलबे में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर थ्री व्हीलर में फंस जाने के कारण बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है जबकि उस पर सवार सवारी संदीप छिटक कर दूर गिर गया। दूर गिरने से संदीप को गम्भीर चोटें तो नहीं आई ,जबकि ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए।वही ट्रक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

206 views
Click