अयोध्या:——–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
आज समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अयोध्या में बच्ची के परिवार में उसकी मां व उसके परिवार से मिलकर हालचाल लिया व उपरोक्त घटना पर संवेदना व दुःख व्यक्त करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी इस घटना से पूरे अयोध्या में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है, आये दिन कोई न कोई आपराधिक घटना महानगर में घटित हो रही है,महानगर अध्यक्ष ने प्रशासन से तुरंत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व पीड़ित बच्ची को अच्छे से अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए ,परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए एवं परिवार कोआर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पार्षद हाजी असद, नंद कुमार गुप्ता नंदू, सचिव शक्ति जयसवाल,महेंद्र शुक्ला, अनिल मिश्रा, शिवांशु तिवारी,अजय मिश्रा, मौजूद रहे!।
अयोध्या में दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
67 views
Click