स्वाट टीम और बाघराय पुलिस दो शातिर लुटेरों को दबोचा

1013

प्रतापगढ़:
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र में बीती रात एसओजी और बाघराय पुलिस से बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से बाघराय थाना क्षेत्र की ग्राम भाव मैधार में 5 दिनों पूर्व 21 मार्च को टाइनी संचालक जयप्रकाश मिश्र से हुई लूट के लैपटॉप, चार्जर, ₹15000 नगद, एक तमंचा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों धारूपुर बाजार में टाइनी चलाने वाले जयप्रकाश मिश्र से 86 हजार रुपए, एक मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर की दिनदहाड़े बदमाशों ने किया था लूट। जिसकी रिपोर्ट थाना बाघराय में अपराध संख्या 76/2022, धारा 392 के तहत पंजीकृत है। उसी मामले को लेकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए बाघराय पुलिस और एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों में भास्कर पाठक निवासी वेधन गोपालपुर थाना बाघराय और अनुज पांडे निवासी जमला मऊ थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ बताए जाते हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रतापगढ़ से न्यूज़ मूवमेंट ब्यूरो ओम प्रकाश गुप्ता🅾️🅿️

1K views
Click