देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

2325

अयोध्या :————–
ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ हमारे संवाददाता बृजेश तिवारी की खास रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध असलहों व अवैध असलहों के निर्माण की रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 20.04.2021 को अभियुक्त अनिल सिंह उर्फ करीया सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त को 100 शैय्या अस्पताल गेट के पास हाईवे के कट पर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया
विवरण मुकदमा मु0अ0सं0 80/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सिंह उर्फ करीया सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या उम्र 32 वर्ष ।
बरामद माल का विवरण- अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा देशी 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 115/14 धारा 323/307/452/504/506 भा0द0वि0 थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 251/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 52/20 धारा 452/323/504/506/354ख भा0द0वि0 थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 91/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 152/21 धारा 8/20 NDPS Act थाना कुमारगंज अयोध्या ।
*गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य चौकी इंचार्ज NDA थाना कुमारगंज अयोध्या ।
2. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना कुमारगंज अयोध्या ।
3. का0 अभिमन्यु सिंह थाना कुमारगंज अयोध्या ।

2.3K views
Click