जगतपुर पुलिस की गश्त की बावजूद चोरों ने चोरी कर पुलिस को दी सलामी

623

जगतपुर रायबरेली-बीती रात चोरों ने जगतपुर कस्बे के रामा टेलर के प्रोपराइटर राजकुमार के घर में धावा बोल लाखो के जेवर सहित नकदी को पार कर दिया, वही इस चोरी के बाद जगतपुर पुलिस की गश्त पर कहि न कही सवाल खड़ा कर दिया है,आपको बताते चले हाईवे पर गत दिनों व्यापारी जितेंद्र चौधरी के यहां पर चोरो ने लाखों की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए थे वही बीती रात एक बार फिर चोरो ने जगतपुर पुलिस को चोरी करके सलामी दे डाली हैं यह हाइवे की दूसरी हैं, लगातार हो रही चोरीयो से कस्बे वासियों के होश व परिजन दहशत में हैं स्थानीय लोगो की माने तो शादी का सीजन चल रहा है और लोग अपने रिश्तेदारों के मित्रो के यहाँ आ जा रहे है लेकिन लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत बैठ गई हैं उनका मानना हैं

कि अगर वे अपना घर छोड़ते हैं तो निश्चित ही चोर उनके घर मे भी धावा बोल सकते है ग्रामीणों का मानना है कि शातिर चोर कस्बे के घरों की निगरानी कर रहे है जैसे ही कोई घर का परिवार कहि अपना घर बंद करके जाते है तो ये चोर पहले रेकी करते हैं और रास्ता साफ होने पर अपना उस घर से हाथ साफ कर देते है फिलहाल जगतपुर पुलिस इन चोरो के आगे बौनी साबित हो रही हैं अब देखना यह होगा कि जगतपुर पुलिस चोरों पर लगाम लगा भी पाती है या चोर इसी तरह चोरी करके जगतपुर पुलिस को सलामी देते रहेंगे।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

623 views
Click