तमंचे और पोस्ता के साथ गिरफ्तार

1439

डीह रायबरेली- डीह थाना क्षेत्र की परिपोर्टिंग चौकी परशदेपुर ने अवैध पोस्ता छिलका व अवैध शस्त्र के साथ प्रतापगढ़ जनपद के दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने दोनों की मोटरसाइकिल भी सीज कर दी।
डीह थाने की परशदेपुर पुलिस चौकी प्रभारी निखलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो अलग मोटर साइकिल पर सवार जई वशीर खाँ व मो0 शाहिल निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो के पास से पुलिस को 4,350 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद हुआ है।
पुलिस को जई बशीर खां के पास से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया है।
गिरफ्तार करने वाले टीम में चौकी प्रभारी निखलेश कुमार के अलावा, उप-निरीक्षक दिनेन्द्र सिंह, आरक्षी प्रेमवीर, करन चौरसिया, सुखराम यादव, रवि चौधरी आदि शामिल रहे।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

1.4K views
Click