जिस पेड़ को काट रहा था युवक उसी पेड़ ने ले ली उसकी जान

242

सलोन रायबरेली- कहावत एक आपने तो सुनी होगी जिस डाल पर अगर आदमी बैठा है उसी डाल को काटोगे तो नुकसान तो होगा ही ऐसा ही एक मामला निकल कर सामने आया है मामला कोतवाली सलोन क्षेत्र के सरपताही मजरे औना नीस गांव का हैं जहां लकड़ी काट रहे युवक की पेड़ के नीचे दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।क्षेत्र के सरपतही गांव निवासी 30 वर्षीय विजय पुत्र रामप्यारे शनिवार की सुबह गांव के समीप ही लकड़ी काट रहा था। लकड़ी काटते समय इसके साथ परिवार के और लोग भी मौजूद थे। पेड़ काटने के वक़्त जब पेड़ गिरने लगा तो और साथी टबभाग निकले परन्तु विजय नही भाग पाया जिससे वो पेड़ के नीचे दब गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सलोन कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना के दौरान मौके पर पुलिस बल भेजी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

242 views
Click