मनरेगा योजना में रात में गरज रही है जेसीबी

933

मान्धाता ब्लाक में कई गांव की कमान इनको सौंपी गयी है
जिनका जलवा कायम है
वही है शांति प्रकास ये आम जनता जनार्दन की आवाज है जिस गांव में यह पोस्ट है
मामला सराय नाहर राय के ग्राम बिकास अधिकारी शांति प्रकाश शर्मा एवं ग्राम प्रधान सतीश कुमार यादव के द्वारा मनरेगा लेवरो के अधिकारो पर डाका डाला जा रहा है
अपने चहेते लेवरो के खाते में होगा इसका संभवतः भुगतान इसका जिम्मेदार कौन
रात में बनाया गया चलती जेसीबी मशीन का बीडिओ
केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट भ्रष्टाचार के आगे
प्रतापगढ़ जिले में बौना साबित हो रहा है
जिला प्रशासन के जिम्मेदार
वैसे वर्तमान समय में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर भी जे सी बी मशीनों के भेट चढ़ने को तैयार आसार यही लग रहे हैं
देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का कैसे होगा सपना साकार जब यही होंगे आसार
वैसे तो मांधाता ब्लॉक इस समय भ्रष्टाचार में अव्वल चल रही है मीडिया जगत में
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

933 views
Click