मंगलवार के दिन भगवतगंज बाजार में राहगीरों को पिलाया गया मीठा शरबत

577

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के भागवत गंज बाजार में जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार के दिन क्षेत्र के संभ्रांत जनों व्यापारियों समाजसेवियों के द्वारा चिलचिलाती धूप हुआ भीषण गर्मी में व्यापारियों के द्वारा मीठा शरबत पिलाने का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनों ने विशेष सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान नरसिंह बहादुर सिंह अभय राज सिंह श्याम कुमार दुबे डाक्टर जयराम यादव दलीप सिंह दीपू सिंह विजय पटेल राकेश पटेल मुन्ना लाल हरिजन सज्जन लाल कल्लू यादव मिथलेश सोनी दिनेश सिंह फौजी चंद्रेश आदि मौजूद रहे
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

577 views
Click