बीती रात लगी भीषण आग ने मचाया तांडव, कई गाड़ियां जल कर हुई खाक, जलने वाली गाड़ियों में फोर व्हीलर भी है शामिल, आग फैलने से बगल में मेडिकल स्टोर में भी कुछ दवाएं जलकर हुई खाक, आग लगने की वजह संदिग्ध बताई जा रही, जानकारी के अनुसार आग लगने की जगह पर नहीं था कोई विद्युत तार जिसकी वजह से संदिग्ध बताई जा रही वजह, कई लाखों का सामान जल कर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
जेठवारा इलाके के लोकापुर का मामला।
956 views
Click


