जय श्रीमन्नारायण

1485

भक्तों को दर्शन देने के लिए ठाकुर जी आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया 1 जुलाई 2022 को भैया बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी के साथ रथ पर सवार होकर गुडिंचा मंदिर जाएंगे उसके पूर्व मंदिर का मनोरम दृश्य आकाश में बादल छाए हैं। दास मंदिर में गया था आरती का दान किया किंतु भगवान पर्दे के अंदर थे।दर्शन नहीं हुआ दर्शन की अभिलाषा में दासानुदास, नारायणी रामानुज दासी पुत्र विश्वम प्रकाश पांडे एवं पुत्र वधू इंजीनियर पूजा पांडे।
जगमगाती हुई रोशनी में अपनी अनुपम छटा को विखेरता हुआ भगवान का मंदिर। ठाकुर जी से दास की प्रार्थना है कि आप सभी का कल्याण करें।
दासानुदास ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास कृपा पात्र परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जगन्नाथ जगन्नाथ पुरी। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

1.5K views
Click