दीवार से दबकर घायल वृद्ध की मौत

2847

लालगंजःरायबरेली-दीवार में दबने से घायल वृद्ध की मौत हो गई।सरारकुर्मी गांव निवासी कुवर सिंह दोपहर में बकरी फार्म में गया था। अचानक दीवार ढह जाने से वह दीवार की चपेट में आ गया और घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लालगंज अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक एक पुत्र तथा एक पुत्री का पिता था। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.8K views
Click