प्रतापगढ़ ब्रेकिंग

572

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना मानवता भाईचारा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं विधायक जीत लाल पटेल
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिशाल पेस करते हुए माननीयविधायक विश्व नाथगंज जीत लाल पटेल
ईद उल अजहा की बधाई देने पहुंचे माननीय विधायक जीत लाल पटेल
विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि समाज में फैली नफरत को मिटाना जागरुक लोगों का काम चाहे मुस्लिम धर्म का त्यौहार हो चाहे हिंदू धर्म का हमारे क्षेत्र में एक दूसरे के त्यौहार में सभी लोग शरीक हो करके समाज में नया संदेश देने का काम करते नफरत को दूर करते
मान्धाता ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक विश्वनाथ गंज ब्लॉक प्रमुख मांधाता के प्रतिनिधि अशफाक अहमद के द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया इस मौके पर क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

572 views
Click