ई-रिक्शा पलटने से छात्र घायल

1437

लालगंज रायबरेली: शनिवार को रिमझिम बारिश में रेलकोच फैक्ट्री के निकट ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें बैठे छात्र अभय सिंह निवासी बरस सहित कई सवारियाँ घायल हो गई बारिश के मौसम में ई-रिक्शा फिसलकर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर जमा लोगों ने तत्काल घायलों के परिजनों को सूचना दी। दुर्घटना लालगंज-रायबरेली एनएच 232 रेलकोच फैक्ट्री के पास हुई।ई-रिक्शा पर लगभग छह बैठाकर जा रहा थे।तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। तत्काल मौके पर पहुंचे लोगों ने रिक्शा को खड़ा किया सभी को सुरक्षित अन्य साधनों से घर भेजा गया।

1.4K views
Click