प्रतापगढ़ –जनपद प्रतापगढ़ की कोतवाली जेठवारा में पीस कमेटी की बैठक आज प्रांगण में हुई जिसमें लोगों ने आगामी त्योहार को सकुशल संपन्न करने हेतु अपने अपने स्तर से सुझाव दिए। प्रभारी निरीक्षक थाना जेठवारा के द्वारा आज दिनांक 8 /9 /2022 को थाना जेठवारा में थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति व नवदुर्गा पंडाल के कार्यकर्ताओं अध्यक्षों के साथ थाना स्थानीय पर गोष्ठी की गई जिसमें मुझे द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत जन व्यापारी नवदुर्गा समिति के सम्मानित अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़


972 views
Click


