किसानों की हजारों बीघा फसल डूब गई

2858

महराजगंज रायबरेली -महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हलोर नाथ गंज पुल बन जाने से बाईपास नहीं खोला गया जिससे किसानों की हजारों बीघा फसल डूब गई व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल के नेतृत्व में किसान बैठे हैं धरने पर जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक चलेगा धरना प्रदर्शन मौके पर मौजूद प्रदीप पटेल अध्यक्ष व्यापार मंडल खुशीराम धरमदास राम सजीवन माता प्रसाद विमल कंधई मनीराम गौरव विक्रम संदीप पटेल हरिलाल राम अवध आदि लोग उपस्थित हैं। रिपोर्ट-अशोक यादव एडवोकेट

2.9K views
Click