दो अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो मवेशियों की मौत

2859

लालगंज-रायबरेली, कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कठोइया गांव मे तेज बारिश व बिजली की गडगड़ाहट से मंदिर के पास बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई है। रामू पुत्र बिंदादीन लोधी मवेशी चरा रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आयीं दो बकरियों की मौत हो गई। वही रामू बाल-बाल बच गया। जबकि दूसरी घटना नरपतगंज चौकी अंतर्गत अदीलाबाद गांव में मंगलवार देर शाम को बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला भोले का पुरवा मजरे तेरुखा गांव निवासिनी बबली पत्नी केशलाल उम्र लगभग 30 वर्षीय बारिश होने पर वह दरवाजे पर नीम के पेड़ पर बंधे तार से कपड़े उतारने लगी तभी बिजली गिरने से वह चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई किया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.9K views
Click