आग से मासूम समेत दो झुलसे

2737

बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी तरन्नुम (5) पुत्री रियाज शनिवार की शाम रसोई घर में खेल रही थी। गर्म दूध ऊपर गिर जाने से झुलस गई। इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के दरदा गांव निवासी नीता (21) पत्नी रामकेश शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से झुलस गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसकी आग बुझाई। घरवालों का कहना है कि नीता खाना बना रही थी, तभी उसके कपड़ों में आग लग गई। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसका उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्टर – सुधीर त्रिवेदी

2.7K views
Click