उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत

4045

कोरोना वायरस के चलते देशभर में दहशत का माहौल है। भारत में अब तक करीब 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1753 से अधिक लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई। यह प्रदेश में कोरोना के चलते पहली मौत है। बस्ती के जिस युवक की मौत हुई है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। इतनी कम उम्र में मौत का देश में यह पहला मामला है।

जांच में हुआ कोरोना का खुलासा

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की लैब ने पहले ही मृतक युवक में कोरोना की पुष्टि कर दी थी लेकिन नमूना दोबारा जांच करने के लिए केजीएमयू में भेजा था।

बुधवार को केजीएमयू में दुबारा जांच के बाद युवक में फिर से करोना की पुष्टि हुई। कोरोना से हुई युवक की मौत से शहर में हड़कंप मच गया है।

इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने युवक के परिवार को आइसोलेट कराया है। इसके साथ ही पड़ोसियों और मुहल्ले वालों को भी होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है।

4K views
Click